एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। तहसील मुख्यालय पर स्थित नवीन गल्ला, फल, सब्जी मंडी समिति में तैनात मंडी सहायक लिपिक हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव 52 वर्ष का बीती रात्रि दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से मंडी समिति व मंडी के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके परिजनों के मुताविक एक बार उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी। मगर कुछ दिनों से परेशान रहा करते थे। अभी हाल ही में मंडी में उनके द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर एडीएम व एसडीएम करनैलगंज की टीम ने जांच किया था। जिसपर उसके ऊपर भी कार्रवाई हुई थी। उनकी आसामायिक मौत से घर मे कोहराम मच गया है। उनके निधन की सूचना पाकर मंडी के अधिकारी, कर्मचारी व व्यापरियों का हुजूम उनके आवास पहुंच गया। वहीं चकरौत के प्रधान श्याम बिहारी दुबे, अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट, नीतीश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव समेत क्षेत्र से सैकड़ो की तादात में लोगों ने पहुंचकर परिजनो को सांत्वना दी।