एन.के.मिश्रा
मैलानी, लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र के ग्राम बांकेपुर में शनिवार की देर शाम तिलक समारोह में पुलिस ने फायर लगने से घायल बच्चे के मामा की ओर से दी गयी तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध हत्या करने के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तिलक समारोह में हुई फायरिंग में घायल बालक रणधीर पुत्र सेवाराम निवासी टाड़ा छत्रपति थाना पूरनपुर के मामा थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम मक्कापुर निवासी राजेश कुमार पुत्र राम कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि कि वह अपनी भतीजी हेमलता पुत्री सतपाल निवासी ग्राम खाता थाना पुरनपुर का तिलक लेकर ग्राम बांकेपुर निवासी राम प्रसाद उर्फ भूरे के घर गए थे,राम प्रसाद के पुत्र नैमिष का तिलक कार्यक्रम होने के बाद राम प्रसाद एवं उनके बहनोई नन्हे निवासी खैरपुर थाना पूरनपुर में आपस में छीना झपटी के दौरान रामप्रसाद ने तमंचे से फायर कर दिया जो कि मेरे भांजे रणधीर को लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।मैलानी थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ल ने बताया कि तिलक कार्यक्रम के दौरान किए गए फायर से घायल बच्चे के मामा की तहरीर पर आरोपी राम प्रसाद उर्फ भूरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।बांकेगंज चौकी इंचार्ज केके यादव व सिपाही राजेश ने आरोपी को इतवार की सुबह गांव से जंगल जाने वाले रास्ते पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे एवं एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त का मेडिकल कराकर उसको जिला कारागार भेज दिया गया है।