एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।अशोगापुर से केवलपुरवा तक कैंडल मार्च निकाल कर हाथरस वा बलरामपुर की बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। पंकज जायसवाल बजरंगी ने कहा एक बार इंसानियत फिर शर्मशार हुई है।
हम सब हाथरस व बलरामपुर की निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए उठ खड़े हुए हैं और यही चाहते हैं समाज और कानून मिलकर काम करे। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। बजरंग दल जिला सयोंजक पंकज जायसवाल बजरंगी ने कहा कि जिस बेटी को मां दुर्गा के रूप में माना जाता है । उसके साथ बर्बरता बर्दाश्त नही होगी।