एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। यूपी के हाथरस में किशोरी के गैंग रेप व हत्या को लेकर जिले में चारों तरफ आक्रोश है। सपा महिला सभा ने काले फीते बांध करविरोधस्वरूप जुलूस निकाला ।
आर्यकन्या तिराहे पर बालिका की स्मृति में मोमबत्ती प्रज्वलित की गईं। इस मौके पर पारुल गुप्ता, अजय सिंह, मुन्ना यादव, अभय सिंह बंटी आदि सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर मोहन बाजपेयी, राजीव अग्निहोत्री, दिलीप पासवान, जय सिंह द्रविड़, जीतू राज, अक्षय रावत, गौरव बाल्मीकि, सतीश राजपूत, रवि चौधरी, धीरू बाल्मीकि, प्रमोद चौधरी, बाल्मीकि समाज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर मूर्ति पर मोमबत्ती जलाई और मृतका के साथ न्याय की मांग की।