एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि आज थाना मितौली पुलिस ने हत्या के वाँछित अभियुक्त सरवन पुत्र सरजू पासी ग्राम निमचैनी थाना मितौली खीरी को कस्ता पिपरझला रोड पकरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर मदन पाल को उसकी शादी कराने का झासा देकर उसके खाते मे जमा करीब 62000/- रू0 अपने बेटे सुमित उर्फ शेहरे की मदद से निकाल कर खर्च कर दिये थे । जब मदन पाल व उसके परिजनों द्वारा रूपये वापस मांगने का उसपर दबाव बनाया जाने लगा तो 16 सित को रात्रि मे अभियुक्तों द्वारा मिलकर मदन पाल पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी निमचैनी थाना मितौली खीरी की हत्या कर दी थी।