एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता एस0पी0 खीरी ने पत्रकारों के समक्षा हरिनाम हत्या काण्ड का खुलासा किया।
ज्ञात हो कि बीती 9 नवम्बर को परसादी पुत्र मोती निवासी दुर्गापुर पडरी थाना ईसानगर खीरी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनका 20 वर्षीय पुत्र हरिनाम 8.11.20 को रात्रि करीब 8 बजे घर से शौच के लिए गया था। बाद में वह घायल अवस्था में खेत में पाया गया और थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। सूचना पर थाना ईसानगर पर मु0अ0सं0 564ध्2020 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा दुर्गापुर पडरी निवासी अयोध्या प्रसाद अवस्थी उर्फ घूरे अवस्थी से पूछताछ करने में प्रकाश मे आया कि अयोध्या प्रसाद अवस्थी के गॉव की एक महिला से कई वर्षो से संबंध है और हरिनाम की विगत कुछ समय से इस महिला से घनिष्टता बढ रही थी और उसके द्वारा महिला के घर पर भी आना-जाना शुरु हो गया था।
अयोध्या प्रसाद द्वारा इस पर कई बार ऐतराज किया और हरिनाम को चेतावनी भी दी किन्तु हरिनाम ने उसकी बात नही मानी जिस पर क्षुब्ध होकर अयोध्या प्रसाद अवस्थी ने हरिनाम की डंडे से चोट पहुँचाकर हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।