एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। गोला तहसील के अंतर्गत थाना मैलानी में आईजी जोन लक्ष्मी सिंह द्वारा आज मैलानी थाने व अभिलेेेखोंं का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए महिला अपराधों से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही व 24 घंटे के अंदर फीडबैक किए जाने की जानकारी दी। यहां से पहले आईजी जोन लक्ष्मी सिंह इंडो-नेपाल बार्डर से सटे जनपद लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा बार्डर का निरीक्षण करने गयी थी।
जहां पत्रकारों ने सीमा पर तस्करों की हो रही गतिविधियों के प्रमाण देते हुए अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने कड़े कदम उठाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया था और आज मैलानी थाने के निरीक्षण के इस अवसर पर उनके साथ एसपी खीरी विजय ढुल, एएसपी अरूण कुमार सिंह, सीओ गोला रविन्द्र कुमार वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक विधा शंकर शुक्ला, उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी संसारपुर सतीश चन्द्र व चौकी प्रभारी बाँकेगंज कौशल किशोर यादव, कुकरा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, गौरीफंटा नेपाल बॉर्डर के थाना प्रभारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क व कोविड डेस्क का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मियों से इसके सम्बंध में पूछताछ करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। और थाने में मौजूद अभिलेखों तथा मालखाने,बंदीगृह आदि का भ्रमण के दौरान अच्छा पाया। कुछ कमियां पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।
गत माह मैलानी चेयरमैन के पति के हत्या का शीघ्र खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाने की घोषणा भी की। कस्बे में भ्रमण के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद मिली। साथ में ही उन्होंने पुराने रूके हुए सम्बंधित मुकदमों का अतिशीघ्र निस्तारण करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए।