एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।।जेसीआई प्रीमियम लीग 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन पहला मैच डाक्टर्स एकादश व जेसीआई टाइगर्स के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए डाक्टर्स टीम ने 15 ओवर में 81 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी के साथ जेसीआई टाइगर्स ने 11 ओवर में ही जीत अपने नाम की। सौरभ वर्मा ने 23 नावाद रन बना कर वेस्ट बैट्समैन, कार्तिकेय गुप्ता को 5 विकेट लेने की बदौलत वेस्ट बालर, डा०अर्पित को वेस्ट फील्डर व कार्तिकेय गुप्ता को मैन आफ दि मैच चुना गया।
दूसरा मैच लायर्स एकादश व जर्नलिस्ट टीम के बीच हुआ। लायर्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 117 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जर्नलिस्ट टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में 34 रन बनाकर पियूष को वेस्ट बैट्समैन, विभू को वेस्ट बालर, जसवंत को वेस्ट फील्डर व जर्नलिस्ट टीम के अंकित को मैन आफ दि मैच घोषित किया गया। कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष देवेश गुप्ता, कनिष्क बरनवाल, सौरभ वर्मा, आर्येन्द्र पाल सिंह, विशाल सेठ, जेसीरेट रूपाली शुक्ला, राहुल माथुर, हिमांशु गुप्ता, अंकित जुनेजा, करन गोधवानी सहित भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति बनी रही।