एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। एक समुदाय की युवती से जबरन शादी का दबाव बनाने को लेकर दो समुदाय के लोगों में तनाव पैदा हो गया। दुष्कर्म पीड़ित युवती की ससुराल पहुंच कर दुष्कर्म आरोपी ने जबरन शादी करने का दबाव बनाया। युवती के ससुराली जनों के विरोध करने पर युवक धमकी देते हुए फरार हो गया। स्थानीय कोतवाली अंर्तगत एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि एक समुदाय विशेष के लड़के द्वारा तीन माह पूर्व उसकी लड़की के साथ रात में दीवार फांदकर बलात्कार किया गया। जिसकी शिकायत कोतवाली में करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। इस दौरान पीड़ित ने अपनी पीड़िता लड़की की शादी जरवल रोड के एक मंदिर में कर दिया तथा लड़की विदा होकर अपनी ससुराल चली गयी। इधर जब विपक्षी जमानत पर जेल से छूटकर आया तो वह पुनः लड़की के ससुराल जा पहुंचा और लड़की व उसके ससुराल वालों को धमकाते हुए कहा कि जिस लड़की को तुम लोग शादी करके लाये हो उससे मै निकाह करूंगा। यदि ऐसा नहीं होने दोगे तो लड़की सहित पूरे परिवार को खत्म कर दूगां। इस बात की सूचना जब लड़की के ससुराल वालों ने उसके मां बाप को दी तो परिजन विपक्षी के घर जाकर पूंछा तो विपक्षियों ने आमादा फौजदारी होकर गांली गलौज करने लगे और धमकी देते हुए खदेड़ लिया। मामला दो समुदायों के होने के कारण पुलिस ने ततपरता दिखाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।