एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। जालसाजों ने बैंक मैनेजर बनकर एक खाताधारक को कॉल किया और खाताधारक के खाते में आधार व केवाईसी लिंक कराने का बहाना बता कर उसके खाते से 49 हजार की रकम को पार कर दिया।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कुवंरपुर अमरहा निवासी श्रवण कुमार ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि 3 नवम्बर की सुबह उसके मोबाइल पर फोन करके कहा गया कि मैं बैंक आफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक बोल रहा हूँ। आपके खाते में केवाईसी जमा नही हुई है। आप अपना आधार नम्बर, एटीएम नम्बर व पिन नम्बर बताइये नही तो आपका खाता सीज हो जायेगा। वह उसके झांसे में आ गया और बैंक मैनेजर समझकर सारे नम्बर बता दिया। उसके बाद तीन बार आये ओटीपी नम्बर को तरीके मालूम करके तीन बार मे 49 हजार रुपये निकाल लिये।
पीड़ित ने धोखाधड़ी करके उसके खाते से धन निकालने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ने साइबर सेल गोंडा में भी तहरीर दी है। कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो कार्रवाई की जायेगी।