एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । 6 अगस्त को नगर मोहम्मदी के रहने वाले छात्र मोहम्मद फैयाज मंसूरी के विरुद्ध हिन्दू देवी देवताओ के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। सागर कपूर नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने मोहम्मद फैय्याज मंसूरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था । बाद में उस पर रासुका भी लगा दिया था ।फैय्याज के बड़े भाई मोहम्मद अज़ीज़ मंसूरी अधिवक्ता हाई कोर्ट का कहना है कि उनके भाई ने किसी भी देवी देवता के खिलाफ कोई गलत बात नहीं लिखी थी। गलत बाते कमेंट करने वाली शमरीन बानो ने लिखी थी। शमरीन बानो की आईडी का पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई ।अज़ीज़ मंसूरी का कहना है कि शमरीन बानो के कमेंट के किये उनके भाई को दोषी नहीं ठहराया जा सकता । मंसूरी ने इस बाबत मानव अधिकार आयोग नयी दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी है और 8 सप्ताह में की गयी जांच का ब्यौरा भी माँगा है।