एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर नगर में कई जर्जर बिजली के खम्बे गिरने की कगार पर है। आज शाम मो नौरंगाबाद में विद्युत प्रवाहित तारों के साथ एक जर्जर बिजली का खम्बा गिर गया। प्रार्थमिक स्कूल के पास खंभा गिरते ही हड़कंप मच गया। विभाग को सूचना दी गई। विद्युत टीम ने लाइन को काटा तब नागरिकों को राहत मिली। संयोग था कि जनहानि नही हुई।