डाक्टर ओ.पी.भारती
वज़ीरगंज(गोंडा) कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी ने भगोहर में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत भगोहर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अनिश्चितता का माहौल है। जनता कांग्रेस के सत्ता के स्वर्णिम समय को याद कर रही है। हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ को कंधे से कंधा मिला कर आपसी सहयोग से जनता का विश्वास हांसिल करना है।
कांग्रेस के वरिष्ट नेता सुभाष पांडेय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके क्षेत्र के हर गांव में कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर विनोद प्रधान, दिलीप कुमार, इंद्रजीत सिंह सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।