एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी बैंकर्स अपने-अपने बैंकों के लक्ष्य को अगले तीन माह में शत प्रतिशत पूर्ण करें। आधार कार्ड बनाने में तत्परता दिखाएं। बैठक में बैंकर्स के साथ उपायुक्त, स्वत रोजगार, परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केंद्र ने अपने अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में लक्ष्य एवं उसके सापेक्ष प्रगति सहित आ रही समस्याओं के विषय में विस्तृत चर्चा की।अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा सभी बैंकर्स अपने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष सत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराएं।
इंडियन बैंक के मंडल प्रमुख मनोज कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आश्वस्त किया कि सभी बैंकर्स समय से लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे।