जिले भर में एफएसडीए ने की खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग, गठित टीमों ने बड़ी मात्रा में नष्ट कराई गई एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखीमपुर-खीरी द्वारा डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की। एफएसडीए ने खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग एवं बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया।
बताते चलें कि इस अभियान के लिए गठित की गई टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर सिद्दीकी, राकेश कुमार, विवेक कुमार वर्मा, आदित्य वर्मा, श्रीमती प्रीति वर्मा, कुलदीप कुमार दीक्षित, मनोज कुमार प्रथम व मनोज कुमार द्वितीय शामिल है।
महेवागंज-निघासन रोड़ पर मन्तौरा आयल प्रा0 लि0 कानपुर द्वारा लखीमपुर मे विभिन्न खाद्य तेल की बिक्री हेतु भेजे गये वाहन को अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र शर्मा के नेतृत्व व निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखीमपुर-खीरी की गठित टीम द्वारा रोककर चाॅंद कोल्हू इण्डबिल वेजेटेबल आयल व सन गोल्ड रिफाइण्ड सोयाबीन आयॅल का नमूना संग्रहीत किया गया। जिसमे निर्माता द्वारा चाॅंद कोल्हू इण्डबिल वेजेटेबल आयल लिखकर खाद्य तेल की बिक्री की जा रही है जबकि चाॅंद कोल्हू इण्डबिल वेजेटेबल आयल की बोतल मे राइस ब्राॅन आयॅल पैकेड है एवं लगभग 3.25 लाख का इण्डबिल वेजेटेबल आयल व रिफाइण्ड सोयाबीन आयॅल खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा मे सीज कर अभिरक्षित कर दिया गया है। साथ ही कामनाथ मार्केट से नमकीन, बेलरायां से कुकीज, लाल्हनपुर चौराहे से वनस्पति, बरमबाबा पलिया से नमकीन, भीरा से मिश्रित दूध, रामपुर मिश्र से सोयाबीन आयल व नमकीन, उचैलिया से लड्डू व सोहनपापड़ी एवं मोहम्मदी से बर्फी, गोला से काली मिर्च का नमूना संग्रहीत किया गया है।
इस दौरान दीपावली त्योहार के दृष्टिगत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत 7 नवंबर से 10 नवंबर तक कुल 36 नमूने संग्रहीत किय जा चुके है। जनपद मे गोला, निघासन व पलिया मे 10किग्रा0 खोया, 08किग्रा0 जलेबी, 162 पैकेट सब्जी मसाला, 20 पैकेट कालातीत नमकीन, 02 लीटर कालातीत खाद्य तेल, 05 डिब्बा कालातीत घी कुल लगभग दस हजार की धनराशि के खाद्य/पेय पदार्थ नष्ट कराये गये है। जनपद मे खाद्य पदार्थ मे मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न तहसीलों मे की जा रही है।