एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। जबरिया तरीके से जमीन लेने को लेकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम नकहरा के मजरा तीरथराम पुरवा निवासी तीरथ ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
जिसमे कहा गया है कि रविवार की सुबह करीब 9 बजे वह अपने खेत की गुड़ाई करने गया था। जहां गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग पहुंचकर कहने लगे कि आपका खेत हमारे घर के सामने है, इसे हमे दे दीजिये। मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली दिये और तीन लोग मिलकर उसे लात, मूका, डंडा से मारने लगे। हल्ला गुहार करने पर तमाम लोग आये और छुड़ाये, तब तक वह गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि वह सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोतवाली में बैठा रहा। मगर न तो उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, और न ही मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।