सांंकेतिक चित्र
एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया 16 तारीख को थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव भल्लिया बुजुर्ग से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश के 52 पत्ते और 1500, रुपए नगद बरामद कर जेल भेज दिया है। त्योहारों के मद्देनजर हैदराबाद पुलिस ने जुआं खेल रहे दो जुआरी क्रमश: धर्मेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार एवं बहोरी लाल पुत्र विष्णु को भलिया बुजुर्ग होम्योपैथिक अस्पताल के पास से पकड़ लिया।
इसके पश्चात उनके ऊपर थाना हैदराबाद में मुकदमा अपराध संख्या 392/20 धारा 13G , ACT के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।