एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम सफीथापुर निवासी ओम प्रकाश 45 पुत्र इतवारी लाल पी आर डी जवान स्टेट बैंक सिटी ब्रांच में ड्यूटी कर रहा था। अचानक तबियत बिगड़ने से पी आर डी जवान गिर गया। बेहोशी की हालत मे स्टाफ अस्पताल लेकर पहुचा।डॉक्टरो ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक कारण बताया गया। शव पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया।