एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। ग्राम सभा की भूमि पर हो कब्जे को रोकने का आदेश एसडीएम ने कोतवाल करनैलगंज व राजस्व निरीक्षक को दिया है। उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम मलौना निवासी भुट्टू खां व सकील खां ने शिकायत किया है कि सरकारी खाद गड्ढे व चकमार्ग की भूमि पर कुछ गांव के ही लोग पक्का निर्माण कर रहे हैं। जिससे खाद गड्ढे के साथ आवागमन प्रभवित हो रहा है। जिस पर कोतवाल करनैलगंज व आरआई को निर्माण कार्य रोककर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। यदि किसी भी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आता है तो संबंधित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।