एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर खीरी। धौरहरा तहसील परिसर में संचालित कैंटीन में दीपावली की रात में अज्ञात कारणों से लगी आग में कैंटीन का सारा सामान जलकर खाक हो गया। कैंटीन संचालक ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली धौरहरा में तहरीर दी है। धौरहरा तहसील में शैलेन्द्र तिवारी पुत्र रामशंकर निवासी हरसिंहपुर ने चाय की कैंटीन खोल रखी है। दीपावली की रात में अज्ञात कारणों से दुकान का खोखा व उसमे रखा सारा सामान करीब पचास साठ हजार रुपए का जलकर राख हो गया। कैंटीन संचालक ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली धौरहरा में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।