एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। जिला महिला चिकित्सालय में शनिवार को औषधि वितरण कक्ष में संगठन प्रमुख आशुतोष अवस्थी चीफ फार्मासिस्ट के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री परमानंद ने विस्तार से संगठन के कार्यक्रमों में प्रगति के संबंध मे जानकारी दी। साथ ही 18 मार्च को विलोबी मेमोरियल हाल में होने वाले उपवाद के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान राजकीय, संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संगठन के समस्त कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी आश्वासन दिया। बैठक में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने सभी विभागों के समन्वय पर बल देते हुए जागरण कार्यक्रमों के तहत सभी विभागीय कर्मचारियों को 18 मार्च को उपवास एवं धरना कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की। वहीं परिषद के उपाध्यक्ष लोकेश सिंह ने अपने सभी से अपने स्तर के 5 कर्मचारियों को धरने में साथ लाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से अवधेश सिंह एलटी, अमरेंद्र सिंह फार्मासिस्ट, सीपी पांडे, आईके अवस्थी, रवि कुमार शर्मा, सुष्मिता, विनोद मिश्रा, आफताब अहमद, अमित वर्मा, सहित चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।