एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला बैठक ,अभ्यास वर्ग , कर्तव्य बोध जिला पंचायत सभागार में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई ।
बैठक में प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष संतोष मौर्य द्वारा बैठक किस प्रकार , कितने प्रकार की होती है इस पर अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा मंच संचालन और भाषण शैली पर अपने विचार व्यक्त किए गए ।
ब्लॉक में शिक्षकों की मीटिंग किस प्रकार आयोजित हो इस पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम गोपाल मौर्य द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
जिला बैठक में राम गोपाल मौर्य को को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखीमपुर जिले का कार्यकारी अध्यक्ष ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष कौशल प्रजापति एवं डॉ यूसुफ अली ,ब्लॉक संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी को मनोनीत किया गया ।
बैठक में मुख्य वक्ता सह संगठन मंत्री ओम पाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्राथमिक संवर्ग शिव शंकर भाजपा जिला महामंत्री अनुराग मिश्र उपस्थित रहे ।
कर्तव्य बोध दिवस किस प्रकार आयोजित हो इस पर विस्तृत व्याख्यान सह संगठन मंत्री श्री ओमपाल जी ने दिया।
बैठक का समापन प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष संतोष मौर्य जी द्वारा किया गया बैठक में लखीमपुर के समस्त जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।