एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ शहीद राज नारायण मिश्र की जन्मस्थली भीखमपुर में 16 फरवरी को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में आमंत्रित कवि फारुख सरल, जगजीवन मिश्र, राजेंद्र तिवारी ,नवल किशोर, सुधांशु, विनय बैरागी, विशेष शर्मा, कमल पांडे, इंद्रपाल वर्मा ,अमित कैथवास, कनक तिवारी, विनीत बागी ,शिवा अवस्थी ,गीतांजलि, नीरज ,नीरू आदि हैं।