एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। साहित्यिक संस्था बज्मे शामे गजल की तरही शेरी नशिस्त काव्य गोष्ठी सदर बाजार मोहल्ले में आयोजित की गई। अब्दुल गफ्फार ठेकेदार के संरक्षण में हाजी शब्बीर शबनम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
संचालन करते हुए याकूब सिद्दीकी अज्म गोंडवी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। महामंत्री मुजीब सिद्दीकी ने सरस्वती सम्मान से विभूषित उर्दू समालोचक शम्सुर्रहमान फारुकी, अलीगढ़ विश्विद्यालय के लेखक डॉ.जफर अहमद सिद्दीकी, शायर कमाल जायसी मुंबई, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता चंदा बाबू श्रीवास्तव, यतीमखाना सफविया करनैलगंज सेक्रेटरी मुहम्मद आरिफ के निधन पर संस्था की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। गोष्ठी का आगाज सगीर सिद्दीकी व हाफिज निजामुद्दीन की नात से हुआ।
शायरों ने तरह मिसरा “रंग भर दे मेरे फसाने में” पर गजलें प्रस्तुत की। हाजी शब्बीर शबनम, मुजीब अहमद सिद्दीकी, गणेश तिवारी नेश, अनीश खान आरिफ़ी, वीरेंद्र तिवारी बेतुक, मुबीन मंसूरी, अजय कुमार श्रीवास्तव, नियाज कमर, मौलाना ओवैस कादरी, असलम बक़ाई, अल्ताफ हुसैन राईनी, नजमी कमाल, रशीद माचिस, धर्मेंद्र कुमार, शकील मीनाई, अहमद रजा, अवध राज वर्मा, उत्तम कुमार सोला, निजाम अंसारी ने अपने अपने कलाम पेश किए। इस अवसर पर जकी बकाई, गुलजार मक्खन, कय्यूम सिद्दीकी, युसूफ अजीजी, अब्दुल खालिक, साबिर, मकबूल वारसी, शिवकुमार, खुर्शीद आलम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।