एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तन्जानिया के तत्वावधान में आज आयोजित शहीदो को नमन कार्यक्रम में विश्व कीर्तिमान रचने का प्रयास किया गया। जिसमें मोहम्मदी के युवा साहित्यकार गोविन्द गुप्ता को भी सहभागिता का अवसर मिला। देश के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो को इस कार्यक्रम में कविताओं के माध्यम से नमन किया गया।
120 कवि और 12 घण्टे लगातार शहीदो की जीवनी को कविता के रूप में प्रस्तुत कर देश विदेश के स्रोताओं का मन मोह लिया कार्यक्रम की संचालिका ममता सैनी तन्जानिया से थी और विश्व भर के 12 देशों के 120 कवि इस कार्यक्रम में शामिल हुये।