एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।समस्त श्याम प्रेमियों द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2021 दिन सोमवार को सौभाग्य पैलेस में श्याम बाबा की कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। कीर्तन में श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन लेखक एवं गायक श्री बिन्नू बाबूजी, श्रीप्रकाश ओडेका जी एवं श्रीमती डिंपल अग्रवाल जी मौजूद रहे।
कीर्तन का प्रारंभ शाम 8:00 बजे हुआ। कीर्तन के आरंभ में गायक श्री प्रकाश ओडेका जी द्वारा गणेश भजन से हुई। तत्पश्चात श्री प्रकाश ओडेका जी द्वारा श्याम बाबा के प्यारे-प्यारे भजन गाए गए, जिससे समस्त श्याम प्रेमी झूम उठे।
संध्या कीर्तन में चार चांद तब लगे, जब श्रीमती डिंपल अग्रवाल जी द्वारा कुछ मीठे-मीठे भजनों की वर्षा हुई।
श्याम प्रेमियों का आनंद बनाए रखने के लिए श्री बिन्नू बाबू जी द्वारा कुछ भजन गाए गए। “बैठे हैं कृष्ण कन्हैया बोलो हइय्या रे हइय्या ……” भजन ने सभी श्याम प्रेमियों को इतना आनंदमय कर दिया कि सभी श्याम भक्त झूम उठे। कीर्तन के द्वारा सभी श्याम भक्तों ने भजन गाकर एवं बाबा के प्रेम रस में डूबकर बाबा को रिझाया।
श्याम बाबा की संध्या कीर्तन में छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। कीर्तन का प्रेम रस लेने के बाद सभी श्याम भक्तों ने श्याम बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।