जिला पूर्ति अधिकारी,जिला खाद्यान्न विपणन अधिकारी,नयाब तहसीलदार मनकापुर,सचिव मण्डी समिति नवाबगंज कर रहे हैं मजिस्ट्रेटी जांच, अभी तक ट्रक पर लदे बोरियो की नही हो पायी गिनती
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।ट्रक लाद कर बिकने जा रहा गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न को जहां प्रशासन ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी, वही मजिस्ट्रेटी जांच कर रही टीम ने खाद्यान्न माफिया जय बाला जी ट्रेडिंग कम्पनी को सील कर जांच में तेजी दिखाते हुए इस जुडे लोगों का ब्यौरा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।
बताते चले कि मनकापुर मसकनवा मार्ग पर छपिया थाना अन्तर्गत मछमरवा गांव के पास गुरुवार की रात चावल की लगभग 500 बोरिया से 25 टन लदे 12 चक्का ट्रक संख्या पीबी 11 CM 8094 बाला जी धर्मकाँटा के सामने उस समय पल्ट गया था जब वह धर्म काँटा कराने जा रहा था ।पलटने के बाद शुक्रवार के सुबह ट्रक को पलटी कर दूसरे ट्रक पर चावल लादते समय लोगों ने देखा तो उत्तर प्रदेश खाद्यय विभाग की बोरिया में कोटे का गरीबों के हिस्से का लदा खाद्यान्न चावल था इस पर जहा जिला प्रशासन को लोगों ने सूचित कर ट्रक को छपिया पुलिस को सुपुर्द करावा था वही जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेटी जांच की बात करते हुए देर रात विनोद कुमार गुप्ता मसकनवा रानीजोत स्थिति जय बाला जी ट्रेडिंग कंपनी को जिलापूर्ति अधिकारी बी के महान गोंडा, नायब तहसीलदार मनकापुर मदन मोहन गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार, मण्डी समिति सचिव नवाबगंज तथा चौकी प्रभारी मसकनवा अरुण कुमार राय ने मय फोर्स के साथ गोदाम को पहुंच कर शील कर दिया है।
जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेटी जांच के लिए टीम गठित की है एसडीएम मनकापुर हीरा लाल ने बताया की टीम में जिलापूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, नायब तहसीलदार मनकापुर व मंडी सचिव नबाबगंज को सौंपी गयी है।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता उजागर होगी।
वही ट्रक पर मिले बिल्टी /बाऊचर के हिसाब से 320 बोरी चावल है जबकि संख्या कही इससे अधिक है जिसकी जांच कर रही टीम अभी तक गिनती नही करा सका है।
लोगो की माने तो गल्ला व्यापारी खाद्दान्न माफिया जय बाला जी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विनोद कुमार गुप्ता के पास मसकनवा कस्बे मे कई गोदाम है जहांं पर प्रशासन की निगाहे अभी तक पहुंंच ही नही पायी है ऐसे मे क्या जांंच पर आंंच नही आयेगी ।