पंं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज ,गोंडा। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले किसान ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनके पोते और यूनियन बैंक की शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से उनके 40 बीघे की खतौनी पर 18 लाख रुपया निकाल लिया गया है जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई और वह इस मामले के बाबत बैंक गए तो शाखा प्रबंधक ने में धक्का मार कर भगा दिया।
थाना क्षेत्र नवाबगंज की तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले ठाकुर प्रसाद पुत्र राम बकस जोकि गांव के पूरे रामप्रसाद में रहते हैं उन्होंने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पोते अजय कुमार यूनियन बैंक शाखा नवाबगंज के प्रबंधक की मिलीभगत से बैंक में उनके 40 बीघा खतौनी बंधक बनाकर 18 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है जब इस बात की मुझे जानकारी हुई तो मैं इस मामले के बाबत शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक नवाबगंज के पास गया तो उन्होंने मेरी बात अनसुनी करते हुए धक्का मार कर मुझे बैंक से बाहर भगा दिया वहीं इस मामले में जब मैंने अपने पोते अजय से बात की तो उसने मुझे मारा पीटा और प्रताड़ित किया।शाखा प्रबंधक चंद्रेश ने बताया कि इनका २०१६ में केसीसी था दो लाख चालीस हजार इसकी नोटिस काटी गयी है यह पैसा नहीं जमा क रहे हैं इनके बेटे का इनका संयुक्त खाता है इनका आरोप निराधार व बेबुनियाद है।