एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। अंतिरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रम के चलते पर्सीवरेंस नामक अंतिरिक्ष यान जिसको सूक्ष्मजीवों की खोज करने हेतु पृथ्वी के केप कैनेवरल एयर फोर्स स्टेशन फ्लोरिडा से मंगल पर भेजा गया था जो की गत 18 फरवरी को मंगल ग्रह की सतह पर सुरक्षित उतर गया।
इस मंगलयान पर पृथ्वी की कई प्रकार की सूचनाओं का डाटा एक चिप के माध्यम से भेजा गया। जिसमें लखीमपुर खीरी के युवा संस्कार मिश्रा पुत्र संजय कुमार मिश्रा व छवि मिश्रा का नाम दुनिया के कुछ चंद लोगों के साथ यान में लगाई जाने वाली चिप में सुरक्षित तरीके से पहुँच गया। संस्कार मिश्रा जो की पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के छात्र है वो इस खबर को सुनकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे है। संस्कार के पिता जो की हरगांव चीनी मिल में कार्यरत है और माता जो की पिपरझला गाँव की प्रधान है इस खबर को सुनकर बेहद खुश है ।