चिन्टू खान
गौरा चौकी(गोंडा)|हिंदू युवा वाहिनी विकासखंड बभनजोत द्वारा बृहस्पतिवार को ग्राम जगन्नाथपुर ग्रंट में सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि हियुवा के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे रहे । इस मौके पर सौ जरूरतमंदो को कंबल वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि शारदा कांत पांडेय,ने आए हुए लोगों संबोधित करते हुये कहा कि खिचड़ी भोज सनातन संस्कृति का अंश है। इससे समाज में जाति पांति, उंच नीच का भेद खत्म कर लोगों को एकसूत्र में पिरोने का का कार्य किया जाता रहा है ।
इसी क्रम में अरविंद स्वामी ने बताया कि हिंदू धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो शांति का संदेश देता है। संचालन डब्लू सिंह ने किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार राजभर , रविंद्र चौहान, रोहित चौहान, पिंटू देश प्रेमी, चिंटू, राजू यादव, सहित खोडारे थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह माय स्टाफ मौजूद रहे सभी ने खिचड़ी भोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।