एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा । एक बार फिर से गोड़वा गांव बालू खनन माफियाओं के निशाने पर आ गया है। यहां पांच वर्ष पहले बालू माफियाओं ने खनन के लिए लिए गए पट्टे से कई गुना ज्यादा जमीन की खुदाई कर बालू खनन किया था। अब फिर बिना पट्टे के बालू माफिया रातों रात बालू खनन कर रहे हैं।
मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा गोड़वा का है। गोड़वा गांव में खनन स्थल के करीब में गौशाला स्थापित की गई है। जिसके समीप खनन माफिया सक्रिय होकर भारी मात्रा में अवैध खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं। रातों रात दर्जनों ट्राली बालू की निकासी हो रही है। सोमवार को ग्रामीणों ने बताया कि रात को ही ग्रामीणों ने मिलकर अवैध बालू से लदी ट्राली को पकड़कर स्थानीय पुलिस को दूरभाष पर जानकारी देनी चाही मगर दूरभाष पर बात नही हो सकी। जिससे खनन माफिया भागने में कामयाब रहे।
सोमवार को मौके को देखने पर जानकारी हुई कि भारी मात्रा में बालू खनन किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग तीन बजे से खनन माफिया अपने कार्यों को अंजाम देने में जुट जाते हैं। इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हल्का लेखपाल द्वारा स्थलीय जांच करवाई जाएगी। मामला सही है तो खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।