एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। बीएसए ने बताया कि राधे श्याम वर्मा को लखीमपुर ब्लाक का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। शोभ नाथ यादव को ब्लाक बिजुआ का वडॉ बृजेश त्रिपाठी जी को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय , रामजनक वर्मा जी को नगर क्षेत्र का कार्यभार दिया गया है।