एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षण के दौरान परसे गये खाने से आशा बहू फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब सभी की हालत ठीक है। लखीमपुर के भंसडिया में निघासन ब्लाक की 22 आशा बहुओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण भंसड़िया स्थित प्रशिक्षण केंद्र में चल रहा था।जहाँ रात में दिया गया खाना खाने के बाद आशा बहुओं की हालत बिगड़ गई।आशा बहुओं की तबीयत बिगड़ते देख उन्हें 112 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया गया।जहां डॉक्टरों ने तुरंत गंभीर आशाओं इलाज शुरू किया।
आशा बहुओं ने बताया कि वह संचारी रोग व फैमिली फोल्डर की पांच दिवसीय ट्रेनिंग के लिए निघासन से प्रशिक्षण केंद्र आई हैं।