एन.के.मिश्र
सिंगाही, लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगाही एसओ प्रदीप कुमार सिंह के रवैया देख कर सभी खनन माफियाओ के पैर तले जमीन खिसक गयी है। वहीं अवैध तरीके से शराब बनाने व बेचने वालों के कारोबार में कमी के साथ-साथ, खनन व शराब के धंधे को शय देने वाले आकाओं का भी धंधा हो गया चैपट। जिससे ईमानदार और निष्ठा पूर्ण एसओ सिंगाही प्रदीप कुमार के प्रति तरह तरह की रण नीति रची जा रही।
जिससे पूर्व की भांति खनन माफियाओ तथा अबैध शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद रहे और धंधे धड़ले से चल सके लेकिन ऐसे ईमानदार व कर्तब्य निष्ठा दिखाने वाले सिंगाही एसओ प्रदीप कुमार के ऊपर तमाम तरीके के आरोप लगाने के बाद भी अपने मकसद को कामयाब करने में फेल ही नजर आ रहे हैं। एक खनन माफिया व अबैध शराब बेचने वाले ही इनकी छबि को धूमिल करना चाहते है। किन्तु ये अपने ड्यूटी के प्रति ईमानदारी के साथ खनन अबैध शराब बन्द करा कर इनके छक्के छुड़ा दिये है।जिससे यहाँ के खनन माफियाओ तथा अबैध शराब बिक्रेताओ के आँखों मे गड़ने लगे है।