एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।सर्किल गोला, मोहम्मदी, पलिया की निवासी पीड़ित महिलाओं को अब एफआईआर करवाने में आसानी रहेगी। महिला थाना लखीमपुर अब नही जाना पड़ेगा। गोला नगर में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खुल गयी है। यह जानकारी हुए एसपी विजय ढुल ने बताया कि पलिया में शीघ्र नए भवन में महिला थाना खुल जायेगा।