एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।उत्तर प्रदेश राज्य शाखा लखनऊ द्वारा जिला रेडक्रास खीरी को उपलब्ध कराई गई हाइजीन किट का वितरण डॉ रविंद्र नाथ सचिव रेडक्रास के निर्देशन में व डॉ रविन्द्र शर्मा एसीएमओ खीरी के सहयोग से किया गयाl
किट वितरण कार्यक्रम का प्रारम्भ छाती व स्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ चंदानी एवं अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गयाl
अनिल श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोविड के नियमों के पालन हेतु जागरूक करते हुए कहा कि अच्छा जीवन व्यतीत करने हेतु अच्छा स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है उन्होंने आगे कहा कि वो स्वयं 10 वर्षो से डायलिसिस सपोर्ट पर है लेकिन रेडक्रास खीरी के अच्छे कार्यो से प्रेरित होकर उन्होंने रेडक्रास को कुछ दिन स्वयंसेवी बनकर सेवा करने का संकल्प किया था जो आज पूरा हुआ l
वितरण कार्यक्रम में रेडक्रास जिला कोऑर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य पूर्णिमा मिश्रा, अनुराग सक्सेना, इंस्ट्रक्टर पूजा श्रीवास्तव,स्वयंसेवी ब्रजेश मिस्र, चार्मी रीता श्रीवास्तव के साथ हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहा l