उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत बनगाई की है ये तस्वीरें
लड़खड़ाते कदम फिसल कर गिर और फिर गीले ड्रेस को उठाकर मुस्कुराते हुए सीने से लगाया
इक्कीस दिन बाद भी विद्यालय में आने जाने के लिए रास्ता बनवाया नहीं जा सका
उमापति गुप्ता
मुजेहना ,गोण्डा ।जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबन्धन की उदासीन कार्यशैली की पोल खोलती ये तस्वीर विकास खण्ड मुजेहना के उच्चप्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत बनगाई की है।एक्कीस दिन पूर्व पन्द्रह अगस्त को जब देश में स्वत्रंतता दिवस मनाया जा रहा है।उस वक्त भी इस विद्यालय में तिरंगे को सलामी देने के लिए छोटे छोटे बच्चे स्कूल पहुंच कर देश की आन बान शान गगन में लहराते राष्ट्रध्वज के नीचे कीचड़ में नंगे पाँव खड़े होकर समाली दे रहे थे।धिक्कार लानत मलानत किसे दिया जाएगा।इन तस्वीरों में कैद देश का भविष्य शायद तय कर चुका है।एक्कीस दिन बाद भी आज तक इस विद्यालय में अध्यापकों और बच्चों को आने जाने के लिए रास्ता नही बनवाया जा सका।
ताजा तस्वीर विद्यालय में बच्चों को ड्रेस वितरित किये जाने के वक्त का है।हाथ में स्कूल का ड्रेस लिए लड़खड़ाते कदम फिसल कर गिरे भी और फिर गीले ड्रेस को उठाकर मुस्कुराते हुए सीने से लगाया।बाहर गड्ढे में भरे पानी से कीचड़ साफ किया और अपनी मौज में बचपन घर चला गया।जिले में सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की ऐसी तस्वीर कई बार सामने आई लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की बदहाली में कोई सुधार होता दिखाई नही दे रहा है।