बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोण्डा।कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गुरुवार को चार दिवसीय सब्जी बीज उत्पादन तकनीक विषय पर बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को पौधशाला उत्पादन तकनीक सब्जियों की उन्नतशील प्रजातियां उर्वरक एवं सिंचाई प्रबंध बीज शोधन फसल सुरक्षा कीट एवं रोग प्रबंधन खरपतवार प्रबंधन और विपणन की जानकारी दी गई ।केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश द्वारा प्रशिक्षण का समापन किया गया।इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण संयोजक डॉ० मनोज कुमार सिंह ने सब्जी पौध उत्पादन तकनीक की जानकारी दी ।
डॉ० मिथिलेश कुमार पांडे डॉक्टर पी०के० मिश्रा,डॉ० राम लखन सिंह ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।राम लखन सिंह ने जैविक खेती की जानकारी दी इस अवसर पर कृषक राजेश कुमार वर्मा रामसागर वर्मा आदि ने प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त किया।