एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में किसानों ने बिजुआ के बसतौला चौराहे पर छक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया ।करीब तीन घण्टे बवाल के बाद डीएम को ज्ञापन देने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए।
भीरा थाना क्षेत्र के बसतौला चौराहे पर किसानों ने हल्ला बोल कृषि बिल के विरोध में पलिया- लखीमपुर हाइवे राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान बीच सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।लागतार किसानों की बढ़ती भीड़ ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरे ला दी ।लेकिन किसान सड़क जाम कर शांत ढंग से प्रदर्शन करते रहे।करीब तीन घण्टे चले प्रदर्शन में डीएमशैलेन्द्र सिंह ने ज्ञापन लेकर लोगो को समझाया तब जाकर जाम खुल सका। बसतौला में होने वाले प्रदर्शन की भीरा पुलिस को पूरी जानकारी दो दिन पहले ही चल गई थी।पुलिस ने इस मामले से निपटने के लिए एक दिन पहले ही फील्डिंग तैयार कर ली थी।
जब किसानों में चक्का जाम कर दिया तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए और चन्दचौकी,संपूर्णानगर,मैलानी,गोला की फोर्स को भी बुला लिया। बसतौला में हो रहे प्रदर्शन में किसानों की ताकत बन साथ देने पहुंचे गोला के पूर्व सपा विधायक विनय तिवारी ने कहा कि ये किसी पार्टी का धरना नही है किसानों का।दर्द है जिस वजह से किसान सड़को पर उतरे है। समाजवादी सरकार हमेशा किसान हित में कार्य किया है और करती रहेगी।