एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, (लखीमपुर-खीरी)। चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के छात्रों नें RAWE के अंतर्गत आए हुए छात्रों नें सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत सौंठन के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किसान गोष्ठी कर किसानों को खेती किसानी की तकनीक के बारे में जानकारी दी तथा जैविक आर्गेनिक खादों तथा कीटनाशक के बारे में बताया और गन्ना बुआई के बारे मे रखने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम राजकीय कृषि फार्म ,जमुनाबाद के कृषि विज्ञान केन्द्र,में प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे बीएससी कृषि सप्तम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर सौरभ कुमार, बृजेश कुमार नाग, शिवम यादव, आलोककुमार, नीरज,योगेश,अनुराग ,सचिन सहित तमाम छात्र व किसान मौजूद रहे।