एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ(लखीमपुर खीरी)। दिल्ली बार्डर पर चल रहे बेमियादी धरना प्रदर्शन को लेकर सरकार बराबर किसान नेताओ से बार्ता कर रही है लेकिन कोई नतीजा निकलता नजर नही आ रहा है। अपनी मांगों को सफल बनाने के चलते लाखो की संख्या में किसान पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर दिल्ली बार्डर पर भारी मात्रा मे पहुंच रहे है।
जिसके चलते हैदराबाद धाना क्षेत्र के गांव अजान में किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा के घर गोला उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद सुनीत कुमार ने किसान नेता के घर पहुंच कर उनसे वार्ता की और प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की।
अधिकारियों ने किसान नेता से कहा सरकार आप के हितों को लेकर काम कर रही है, सरकार के द्वारा जो बिल लाया गया है वह बहुत ही कल्याणकारी है। आप लोग किसी के बहकावे मे ना आएं। इस मौके पर तमाम किसान व ग्रामवासी मौजूद रहे।