एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। किसान नेता पुलिस प्रशासन को चकमा देकर दिल्ली बॉर्डर व सिंधु बॉर्डर पर अनिश्चित कालीन धरना दे रहे हैं, जिसके चलते हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने अपने क्षेत्र में पडने वाले सभी सिक्ख समुदाय व अन्य किसान नेताओं के साथ ग्राम प्रधान को लेकर उनके घर पर ही जाकर उनसे संवाद किया और कहा कि सरकार जो किसानों के लिये बिल लाई है वह किसानो के लिये वहुत ही कल्याणकारी है। ग्राम शेखवापुर मे किसान नेता महादेव वर्मा एवं लालजी प्रसाद एवं अन्य किसानों से प्रभारी निरीक्षक ने वार्ता की एवं किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली ना जाने का अनुरोध भी किया।