एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। उप कृषि निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मा. स्व. चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी)के जन्मदिवस 23 दिसंबर 2020 को प्रातः 11:00 बजे से किसान सम्मान दिवस के रूप में जिला मुख्यालय एवं विकास खंड स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जनपद स्तर पर उपनिदेशक कृषि, कार्यालय छाउछ लखीमपुर-खीरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा तथा इन सीटू कार्यक्रम के अंतर्गत फार्म मशीनें बैंक में चयनित ग्राम पंचायत गन्ना समिति एवं साधन सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की जाएगी।