एन.के.मिश्रा
मितौली, लखीमपुर खीरी। गत दिवस 7 जनवरी को सुबह से ही किसानों के आंदोलन को लेकर प्रशासन सजग था। उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी पुलिस बल के साथ सुबह से ही मितौली कस्बे में पैदल मार्च कर रहे थे, किसान नेताओं द्वारा मितौली मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाना था, ट्रैक्टर ट्राली से किसानों का प्रतिनिधिमंडल किसान यूनियन जिंदाबाद बी एम सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भूलन पुर से बेहजम होते हुए मितौली आ रहे थे । किसानों के आवक की प्रशासन को भनक लगते ही उप जिलाधिकारी मितौली तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली तथा थाना प्रभारी मितौली पुलिस बल के साथ कस्ता कस्बे में हमारा पेट्रोल पंप के पास किसानों को रोककर बड़ी ही जद्दोजहद से किसानों का ज्ञापन लिया गया । ज्ञात हो कि किसान तहसील मुख्यालय पर आ कर ज्ञापन देना चाहते थे किंतु प्रशासन द्वारा किसानों को मनाने के उपरांत हमारा पेट्रोल पंप कस्ता पर ही ज्ञापन ले लिया गया तथा किसानों को वहीं से वापस कर दिया गया ।
