बी.के.ओझा
मनकापुर,गोण्डा।पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा- गोरखपुर रेल खंड के झिलाही मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच अप रेलवे ट्रैक पर किशोरी का शव मिलने से हडकम्प मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर पुलिस को सूचना मिली कि झिलाही-मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच अप ट्रैक पर पिकौरा रेलवे क्रासिंग के पास एक लड़की का शव पड़ा है । सूचना मिलने पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछ ताछ की । जानकारी हासिल होने पर मृतका की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोहास करमोहनी गाँव निवासी स्व ओम प्रकाश गुप्ता की 18 वर्षीय पुत्री पूनम के रूप में हुई ।
पुलिस की सूचना पर पहुचे परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर पूनम घर से अज्ञात हालत में गायब हो गयी थी, जिसे देर शाम तक खोजा गया गया जिसका अब शव बरामद हो रहा है ।वही पर मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया की लड़की का मानसिक रूप से सन्तुलन ठीक नही था शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।