एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुरखीरी। नगर के कला छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन समस्या समाधान परिवार द्वारा कराया गया।
संगठन द्वारा समस्या समाधान परिवार, गोला मेरा घर नारी शक्ति व गोला की समस्या और समाधान परिवार को दर्शाते हुए कलात्मक रूप से प्रस्तुत करने का नियम रखा गया।यह प्रतियोगिता 10 सितंबर से 30 सितंबर तक के बीच रही जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
फेसबुक पर कराई गई प्रतियोगिता में विशेषकर आम जनमानस के द्वारा पसंद (लाइक) किए गए चित्रों को वरीयता अनुसार प्रथम शिवानी गुप्ता, द्वितीय रश्मि त्रिवेदी, तृतीय कल्पना तिवारी व विशेष पुरस्कार के तौर पर प्रीति वर्मा और मुस्कान गुप्ता को चुना गया।संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में कई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी है समस्त प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को इसी वर्ष एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा।