राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। जिले भर में बृहस्पतिवार को दिखा कोहरे का असर तीन सड़क हादसे में एक शिक्षक सहित दो की मौत पांच घायल हो गये है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार रात्रि घने कोहरे के चलते शहर कोतवाली क्षेत्र के चौपाल सागर के पास गोण्डा लखनऊ फोर लेन रोड पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली खडी थी ट्रैक्टर में खराबी आने के चलते खाली ट्राले को खडा कर रखा था लखनऊ की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर UP43Z6667 खडे ट्राले में पीछे से घुस गयी जिसके चलते स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।उसमें सवार 29 गीता देवी पत्नी विजय,मिंटू 32,चालक मोहम्मद शाबान गम्भीर रूप से घायल हो गये है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो के ट्राले में घुसने के बाद पीछे से आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गये है जाम की स्थिति बनी रही पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया है।

दूसरी घटना आज सुबह गोण्डा लखनऊ फोर लेन मार्ग पर बालपुर के पास करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शिक्षक राधेश्याम तिवारी बाइक से अपनी पत्नी के साथ गोण्डा आ रहे थे इसी बीच रोड बेज बस की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। पत्नी गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीसरी घटना छपिया थाना क्षेत्र के भरथीपुर निवासी गंगा राम यादव पुत्र झिलमिल 48 बाइक संख्या UP42AW 8893 से अपने घर से मसकनवां आ रहा था जिसको उसी गांव के रवि कुमार चौहान पुत्र राम रतन चौहान चला रहा था।

इस बीच रवि चौहान रोडवेज बस को ओवर टेक करने लगा सड़क के किनारे खडी ट्रक नम्बर UP43T4273 से टकरा गई जिसके चलते पीछे बैठे गंगाराम यादव की मौके पर मौत हो गयी बाइक चला रहा रवि चौहान को सरकारी एम्बुलेंस से स्वामी नारायण छपिया सीएचसी लाया गया था लेकिन डाक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है सुबह आठ बजे घने कोहरे के बीच यह घटना बतायी जा रही है।
छपिया थाना अध्यक्ष संजय तोमर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।