एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । वीती रात्रि समय करीब 3:30 बजे क्षेत्राधिकारी गोला रविंद्र कुमार वर्मा स्टाफ के साथ तेडवा मोड़ बैरियर पर ड्यूटी चेक कर रहे थे। उसी समय उन्हें सूचना मिली कि उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या यूके 07 PA 2570 गोला खुटार रोड पर लालापुर गांव के पास पलट गई है ।तत्काल क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा मय निरीक्षक संजय त्यागी,आरक्षी दीपक चंद्रा, आरक्षी चालक रमेश कुमार तथा यूपी 112 की गाड़ी 28 67 के आरक्षी कृष्ण कुमार रावत, आरक्षी सोमनाथ एवं आरक्षी चालक ओम प्रकाश के साथ मौके पर पहुंचकर बस में फंसे हुए यात्रियों की मदद की तथा उन्हें बाहर निकाला ।यह बस ऋषिकेश से रूपईडीहा जा रही थी ।बस में केशव बहादुर पुत्र नील बहादुर निवासी गुलरिया नगर नेपाल के चोटिल होने के कारण 108 नंबर की एंबुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी बांकेगंज रवाना किया गया । अन्य यात्रीगण मामूली चोट होने के कारण पीछे से उत्तराखंड की आ रही अन्य बसों से रवाना हो गए इस बस में कुल 47 यात्री सवार थे।