एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र में कोरोना तेजी से अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। करनैलगंज नगर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का कहर तेज हो गया है। मंगलवार को करनैलगंज में कोरोना के 15 पॉजिटिव केस पाए गए।
करनैलगंज नगर के बाद सकरौरा ग्रामीण, सकरौरा शहरी और अब ग्राम लालेमऊ के मजरा रौतन पुरवा में कोरोना ने पैर फैला शुरू लिया है। रौतन पुरवा कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अबतक 16 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके अलावा करनैलगंज नगर के मोहल्ला गांधी नगर में लगातार पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है।
अब नगर के सकरौरा में भी केस निकलने शुरू हो गए हैं। जिससे लोगों में दहशत बरकरार है। मजे की बात यह है कि जिस अस्पताल में लोग अपने मर्ज को ठीक कराने के लिए डॉक्टर से संपर्क करने के लिए जाते हैं तो वहां कोरोना के संदिग्धों को देखकर उन्हें बैरंग वापस होना पड़ता है। कोरोना की जांच के लिए अस्पताल में ही कार्य चल रहा है और वहीं पर संदिग्ध लोगों को बुलाकर उनका कोरोना टेस्ट किया जाता है।
उसी अस्पताल में कोरोना के भी पॉजिटिव पाए जाते हैं और वहीं लोगों का इलाज भी होता है। जिससे लोग अस्पताल में जाने से परहेज कर रहे हैं। पुलिस कोतवाली करनैलगंज, गांधीनगर, गाड़ी बाजार, सकरौरा, ठठराही बाजार, सरफराजगंज आदि मोहल्ले में कोरोना के पॉजिटिव केस मौजूद है। इसके अलावा ग्राम लालेमऊ में भी तेजी से कोरोना फैल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को जांच के दौरान 15 पॉजिटिव कोरोना के केस मिले हैं।