ए .के.मिश्रा
पलिया कला ,लखीमपुर खीरी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से लोगों के स्वास्थ्य की रैंडम जांच की जाएगी। इससे लोग जांच कराने के लिए तेजी से आगे आएंगे।
इतनी जागरूकता पैदा करने के बाद भी काफी लोग कोरोना जांच कराने बच रहे हैं। यह अच्छी स्थिति नहीं है। कोरोना होने पर उन्हें तो परेशानी होगी ही, परिवार के लोग व जानकार भी परेशान हो सकते हैं। यदि बुखार हो रहा है, सांस लेने में परेशानी हो रही है या फिर जुकाम है तो फिर जांच कराएं। हो सकता है कि वायरल हो लेकिन जांच कराने में क्या परेशानी है।
जांच कराने से शंका दूर हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों से बाहर निकलते ही मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। भीड़भाड़ में जाने से बचें।